अररिया. शहर के ओमनगर में एक हॉल परिसर में आयोजित तीन दिवसीय रामाश्रम सत्संग मथुरा उपकेंद्र अररिया की पहली बैठक में शनिवार को सत्संगियों ने शिरकत कर आंतरिक आध्यात्मिक सत्संग का लाभ उठाया. आध्यात्मिक सत्संग की पहली पाली को संबोधित करते हुए धनबाद से आये वरीय आचार्य सिद्धेश्वर प्रसाद उर्फ भोला बाबू ने कहा की मनुष्य के प्रत्येक अंग में परमपिता परमेश्वर निवास करते हैं। हमारा प्रत्येक अंग उन्हीं की देन है. उन्हीं की ही कृपा से सब अंग ठीक ठीक काम करता है. लेकिन सांसारिक कर्मों व परमात्मा के द्वारा बिछाये गये माया जाल के कारण हमें उनका आभास नहीं होता. हम उन्हें महसूस नहीं कर पाते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम अपने आचार-व्यवहार ठीक कर लें. प्रकृति के नियम के अनुसार चलें व माया का पर्दा हटाने के लिए प्रभु से प्रार्थना करते रहें तो हमें परमपिता का प्यार व आशीर्वाद मिलेगा. सत्संग से जुड़े मुख्य व्यवस्थापक शंकर नंदन प्रसाद ने बताया कि इस आंतरिक आध्यात्मिक सत्संग समारोह में सीमांचल के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा सहित पड़ोसी देश नेपाल के राजविराज, पटना, गया, मुजफ्फरपुर आदि कई स्थानों से सत्संगी भाई-बहन, माताएं आये हुए हैं।
कार्यक्रम में मौजूद आचार्य कामेश्वर बाबू, आचार्य विनोद प्रसाद, उदन कामती, राजेंद्र प्रसाद साह, ओम प्रकाश नारायण साह, मनोज प्रसाद कर्ण, विकास प्रकाश, शंकर श्रीवास्तव, कुमार प्रेमनाथ प्रसाद साह, कारे लाल मंडल, सुधीर कर्ण, विवेक प्रकाश, शंकर कुमार, नीरज प्रसाद, शंभु साह, विनीत प्रकाश थे।
किशनगंज – भारी बरसात के चलते जनसंवाद बैठक की तिथि स्थगित -25 सितंबर होगी आयोजित
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज,23 सितंबर। ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत(पंचायत सरकार भवन) में पूर्व निर्धारित *जनसंवाद* बैठक को स्थगित किया गया है।अब...