नजरिया न्यूज़ नेपाल/जोगबनी। नेपाल कला परिषद्, काठमाण्डू स्थित चित्र संग्रहालय नेपाल में रेंबो आर्ट वर्ल्ड द्वारा आयोजित दिनांक – 10.08.2023 से 14.08.2023 तक ड्राइंग, पेंटिंग, ग्राफिक और फोटोग्राफी, प्रिंट मेकिंग, स्कल्पचर डिजिटल आर्ट की अन्तर्राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी और आर्ट कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के कई कलाकारों ने भाग लिया।
जिसमें मिल्लिया फखरूद्दीन अली अहमद बी० एड० शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, रामबाग, पूर्णिया (बिहार) के सहायक प्राध्यापक श्री ध्रुव कुमार जो खगड़िया जिले के महदा बन्नी गाँव का निवासी है, अन्तराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी, काठमाण्डू नेपाल में उन्हें माननीय सुजाता कोईराला (उप प्रधानमंत्री, नेपाल), माननीय मुक्ता कुमारी यादव (संसद सदस्य, नेपाल) एवं श्री मदन चित्रकार (वरिष्ठ चित्रकार, नेपाल) के द्वारा श्री ध्रुव कुमार पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र से हुए सम्मानित ।
इसमें पूरे मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट, परिवार में अपार हर्ष की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों द्वारा उन्हें बधाई दी गई। मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक महोदय डॉ० असद इमाम ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।