नजरिया न्यूज़ भरगामा/अररिया।
बहुप्रतीक्षित उप स्वास्थ्य केंद्र महथावा का भवन जो जर्जर हाल में था। यहां आने वाले मरीजों को कोई भी सुविधा नहीं मिलती थी। जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधि के सामने बार-बार मांग रखी उसी को देखते हुए पंचायत प्रतिनिधि के द्वारा षष्ठम मद से निर्माण कार्य पुर्ण कर लिया गया।प्राप्त जानकारी अनुसार भरगामा प्रखंड अंतर्गत सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के महथावा बाजार स्थित प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र के भवन वर्षो से जीर्ण शीर्ण हाल में था।
फोटो कैप्शन-निर्माण पुर्ण अस्पताल
जिससे बरसात के दिनों में मरीजों को सिर छुपाने के लिए भी कडी मशक्कत करनी पडती थी। वहीं इलाज कराने आये लोगों को परेशानियों से दो चार होना पडता था। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी के द्वारा षष्ठम मद से भवन निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। जिससे ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हैं।