नजरिया न्यूज अरारिया। एसिस्टेंट L D M डी बी गुप्ता , समाज सेवी डाक्टर के पी साह , समाज सेवी महावीर प्रसाद अग्रवाल के द्वारा अररिया शहर के महावीर नगर स्तिथ उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा का उद्घाटन फीता काटकर एवम दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथियों ने सभी बैंक कर्मियों को नई शाखा शुरुआत करने की बधाई दी। आप को बता दे कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक एक कॉमर्शियल बैंक है । जो सम्पूर्ण बेंकिंग सेवायें प्रदान करता है। जिसमें डिपॉजिट , फण्ड ट्रांसफार्मर, माइको फाइनांस हाऊसिंग, पर्सनल लोन, बहिकल लोन आदि शामिल हैं।इस मौके पर उपस्थित बैंक के पदाधिकारि ने बताया कि यह बैंक उन छोटे स्तर के कारोबारी एवम व्यपारियो को आसानी से लोन उपलब्ध करवाता है जो बड़े बैंक लोन उपलब्ध नहीं करवा पाते हैं।
सही माने में यह बैंक संजीवनी प्रदान करता है ताकि छोटे व्यपारी अपना व्यपार बड़ा कर सके। इस मौके पर ब्रांच मैनेजर अमित कुमार सहित अन्य कर्मचारी एवम गणमान्य लोग उपस्थित थे।