नजरिया न्यूज़ फुलकाहा (अरिया)। शराब पीने की जांच को लेकर उत्पाद विभाग के चालक व होमगार्ड जवानों ने एक युवक के साथ बुधवार की शाम मारपीट की। जिसके विरोध में नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा बीरपुर मार्ग पर लक्ष्मीपुर चौक के समीप गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।
लोगों ने बताया कि बुधवार की राम लक्ष्मीपुर गांव का रूपेश कुमार यादव फुलकार से गेहूँ अशिंग कर घर लौट रहा था। इसी बीच फुलकाहा लक्ष्मीपुर मार्ग में लक्ष्मीपुर चौक से उत्तर उत्पाद विभाग की टीम ने युवक की बाइक रोक कर उसको जांच की। जांच के क्रम में जवानों ने युवक से शराब पीने की बात कही, जिस पर युवक ने कहा कि उन्होंने शराब नहीं पी है। आप जाँच कर सकते हैं।
इसी बात पर उत्पाद विभाग के वाहन चालक एवं होमगार्ड जवान द्वारा युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन ली। मारपीट करने पर युवक ने हल्ला किया, जिस पर आस-पड़ोस के लोगों को जुटता देख उत्पाद विभाग की टीम वाहन लेकर तेजी से निकल गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने फुलकाहा थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष को दी।थानाध्यक्ष नगीना कुमार ने कहा कि मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकलता देख युवक के साथ मारपीट से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बीरपुर मुख्य मार्ग को लक्ष्मीपुर चौक के समीप जाम कर दिया। लोगों ने उत्पाद विभाग की टीम पर कार्रवाई।
की मांग की। लोगों ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा बेवजह युवक के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिया गया है। सड़क जाम की सूचना मिलते ही फुलकाहा थाना सदल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर कार्रवाई का भरीसा दिलवा कर शांत करवाया।