नजरिया न्यूज़ कुर्साकांटा रंजन राज। कुआडी़ में घर में रह रही एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. यह घटना कुआडी़ ओपी क्षेत्र के कुआडी़ पंचायत वार्ड नंबर 8 में घटी है बताते चलें कि शनिवार करीब 8 बजे रात को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां घर में घुसकर एक महिला की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची कुआडी़ पुलिस छानबीन कर रही है।
कुआडी़ ओपी क्षेत्र के कुआडी़ मार्केट में मोहम्मद शमशाद का माकान है शाम में तकरीबन 8बजे अपनी बच्ची को लेकर. चौमिन खिलाने ले गए थे तभी घर से पत्नी मुसर्रत का कॉल आया घर में मेहमान आया हुआ है आइए इतने में जब तक मोहम्मद शमशाद घर पहुंचते तब तक उसकी हत्या कर दी गई थी और अपराधी छत से कूदकर फरार हो गया जब शमशाद मार्केट से घर पहुंचा तो देखा कि चारों तरफ गेट में कुंडी लगा पाया गया। किसी तरह से गेट खोला तो पत्नी मुशर्रफ का शव खून से लथपथ रसोईघर में पड़ा हुआ था साथी खून से लथपथ धारदार हथियार भी मिला।
हत्या की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. पूछे जाने पर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारी की इंतजार में है जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...