नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। अररिया आरएस ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत हृदयपुर वार्ड संख्या 5 में शुक्रवार को खेत में पशु चले जाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी व चोटिल हो गए। शोर सराव सुनने के बाद पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों पक्षों को शांत करते हुए तीनों घायलों को स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जंहा चिकित्सक की देखरेख में तीनों घायलों का इलाज किया जा रहा है। वही इलाज कर रहे चिकित्सक ने एक घायल की स्थिति गंभीर बताई है। जिस चिकित्सक के द्वारा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं घायलों में हृदयपुर वार्ड संख्या 5 निवासी रामचंद्र मंडल के पुत्र श्याम कुमार मंडल व उनकी पत्नी चुनिया देवी व पुत्री अनुराधा कुमारी शामिल है।
घटना को लेकर जानकारी देते हुए घायल चुनिया देवी ने बताया कि शनिवार की देर शाम उनका पशु अभी लाल मंडल के पड़ती पड़े खेत में चल गया था। जिस बात को लेकर अभी लाल मंडल के द्वारा उन लोगों के साथ गाली गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गए थें। शोर सराव सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों पक्षों को समझा बूझकर शुक्रवार को पंचायती कर मामला को सुलझा लेने की बात कही गई थी। इसी दौरान शनिवार के अहले सुबह अभी लाल मंडल व उनकी पत्नी धन रसिया देवी व पुत्र रितेश मंडल, गोवर्धन मंडल, धर्मेंद्र मंडल, सहित अन्य चार पांच लोग उनके घर घुसकर उनके अपाहिज पति व पुत्री सहित उनके साथ बेरहमी से मारपीट करने लगे, हो हंगामा सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों के द्वारा दोनों पक्षों को शांत करते हुए तीनों घायलों को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया।
जहां चिकित्सा के द्वारा उनके पति को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही चुनिया देवी ने बताया कि इलाज के उपरांत संबंधित लोगों के विरुद्ध अररिया आर एस ओपी थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई जाएगी।