भरगामा /अररिया। भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया कलां वार्ड संख्या 03 में जमीनी विवाद में भाई व भतीजा ने लोहे की रॉड,लोहे के दबिया से मारपीट कर को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जिसे परिजनों की मदद से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के सिरसिया कलां वार्ड संख्या 03 में जमीनी विवाद को लेकर बडे भाई तबरेज आलम पिता स्वर्गीय निजामुद्दीन व उमर फारूक पिता तबरेज आलम ने अपने छोटे भाई शहजाद अली उम्र 42 वर्ष को जख्मी कर दिया। जिसे परिजनों के सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया एवं स्थिती बिगडते देखकर सीटी स्कैन कराने के लिए अररिया रेफर कर दिया।

वहीं पिडीत ने अररिया में इलाज करवाने के बाद भरगामा थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया हैं। पिडीत ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर बराबर भाई व भतीजा गाली गलौज करता रहता हैं। जिसकी जानकारी ग्रामीणों को भी दी गई लेकिन बीते रात आकर मारपीट कर जख्मी कर दिया।
वहीं थाना अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर जाकर जांच कर कार्यवाई की जाएगी।