नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। अज्ञात बदमाशों ने मोहम्मद इम्तियाज पिता मोहम्मद शमशाद शरनपुर पंचायत वार्ड संख्या 16 निवासी को सर पर प्रहार कर गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद बदमाशों ने एक बास के पेड़ में फेंक दिया है घटना ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शरणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 अंतर्गत मुस्लिम टोला दभड़ा की है। इस घटना का पता तब चला जब आस परोस के लोग खेत जाने लगे तो बास के पेड़ से गंध आ रहा था उसके बाद लोगों ने वहां देखा कि एक शव पड़ा हुआ है उसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई सुचना पर ताराबाडी़ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक एसडीपीओ राम पुकार सिंह ने परिजनों से मिलकर घटना के बारे में पूछताछ की उसके बाद डॉग स्क्वायड की टीम के द्वारा अपराधियों को पकड़ने के लिए सुराग ढूंढा जा रहा है इधर हत्या की खबर से पूरे इलाके में सनसनी व डर का माहौल है।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...