अररिया- तेज हवा और बारिश से घर के छप्पर उडे,बिजली हुई बाधित।

भरगामा/अररिया। भरगामा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार की देर रात बारिश से भीषण गर्मी से जरूर राहत मिली हैं। लेकिन तेज हवा और बारिश से कई घर के छप्पर उड गये वहीं बांस के फसल भी जड से उखड गये। पेड़ों पर लगे फलों को काफी नुकसान पहुंचा हैं। तेज हवा से आम की फसल को नुकसान पहुंचा हैं। वहीं किसानों को डर हैं कि अगर हवा का दौर आगे भी जारी रहा तो आम व लीची के फसल को काफी नुकसान पहुंच सकता हैं। किसान ने बताया कि इस बार मौसम के साथ देने पर आम और लीची का काफी अच्छी पैदावार होने की उम्मीद जगी थी। लेकिन जिस तरह से तेज हवा और बारिश का दौर शुरू हुआ तो इससे नुकसान पहुंचेगा। स्थानीय वायुमंडल का दबाव घटने व हवा का रुख बदलते ही मौसम का मिजाज भी बदला। बुधवार देर रात पूरे प्रखंड क्षेत्र में तेज हवा और बारिश हुई। बारिश होने से तापमान में गिरावट रही हालांकि गुरूवार की सुबह से ही आसमान में छिटपुट बादल छाया रहा।और उमस बनी रही।

फोटो कैप्शन-उडे आशियाना,उखडे बांस के फसल।

प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति रही प्रभावित – तेज हवा और बारिश के बाद पूरे प्रखंड क्षेत्र में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल रहा। महज 1 घंटे की बारिश हुई लेकिन आपूर्ति पूरे दिन भर ठप रहा। जिससे बिजली के उपकरण से चलने वाले संस्थान एवं प्रखंड मुख्यालय में फोटोस्टेट कराने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

जूट के फसल को मिला जबरदस्त फायदा – बारिश नहीं होने के कारण परेशान जूट के किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई थी। वहीं देर रात बारिश होने से जूट के किसानों को उम्मीद की एक किरण जगी हैं।

महथावा के किसान सुनील कुमार यादव,नवीन कुमार साह, शेखर यादव, उज्जवल यादव व प्रभात सिंह ने बताया कि देर रात बारिश होने से जूट में पटवन की समस्या फिलहाल दूर हो गई हैं। जिससे पैदावार अच्छी होने की उम्मीद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *