अररिया- दो देशी लोडेड कट्टा,दो खोखा एवं स्कार्पियो के साथ दो व्यक्ति को ग्रामीण ने पकड़ा

दो देशी लोडेड कट्टा,दो खोखा एवं स्कार्पियो के साथ दो व्यक्ति को ग्रामीण ने पकड़ा

नजरिया न्यूज़ भरगामा/अररिया। सिरसिया कला पंचायत के गम्हरिया गाँव मे रविवार को आपसी विवाद के मामले में दो लोगो को मौके पर पहूंचे एसआई संजय कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवान के साथ थाना लाई। जिसमें एक का हाथ पैर रस्सी से बंधा एवं कमर में देशी कट्टा था। जबकि दुसरा कट्टा स्कार्पियो के आगे सीट पर से बरामद किया गया।पकड़ाए दोनों व्यक्ति फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा गाँव का रहने वाला बताया गया। हालांकि पकड़ाए व्यक्ति का पुस्तैनी घर यही पर था। इस दौरान पुलिस को ग्रामीणों ने दो खोखा एवं दो लोडेड देशी पिस्तौल बरामद कर दिया। साथ ही पुलिस ने एक स्कोर्पियो जिसका नंबर UP16J5800 को भी थाना लाई हैं।मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही हैं। बताया गया कि दोनों पक्ष के बीच जमीनी विवाद चलता आ रहा हैं।बताया गया कि इसी मामले में सुबोध साह गाड़ी पर सवार होकर गम्हरिया गाँव आया था। इस बीच ग्रामीणों ने गांव में फायरिंग होने व दो आदमी को हाथ पैर बांध कर पकड़ कर रखने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बंधे अवस्था मे ही सुबोध साह को लेकर भरगामा थाना लाई। जहाँ पुलिस पूछताछ कर रही हैं। मामले के बाबत सुबोध साह का कहना था कि जमीन को बटई पर सिकेन मंडल को दिए हैं। जिसको बांटने सदानंद साह के साथ गम्हरिया आये थे। दूसरे पक्ष के प्रदीप साह ने मजमा बनाकर मारपीट करते हुए कमर में देशी कट्टा डाल कर हाथ पैर बांधकर रखा था। व पुलिस को सूचना देकर भरगामा थाना लाई।इधर मामले के बाबत प्रदीप साह का कहना था कि सुबोध साह ने उसके घर का आलमीरा तोड़ डेढ़ लाख रुपया एवं एक सोने का चैन छीन लिया।
इधर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर  रही है। मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *