भरगामा/अररिया । धर्म जागरण समन्वय के काफिले का भरगामा मध्य विद्यालय के प्रांगण में स्वागत किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता दीपक कुमार मुन्ना के अगुवाई में कार्यकर्तओं ने यात्रा में शामिल साधु संतों को माला पहनाकर स्वागत किया। यात्रा में स्वामी महंत प्रकाश गिरी,रामेश्वर दास जागी, अयोधया के संत संत निरंकार दास त्यागी मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर अजय अकेला,प्रान्त सह संयोजक विजय यादव,मण्डल अध्यक्ष नित्यानंद मेहता,शितांशु शेखर पिंटू,राकेश रंजन परिहार,कौशल सिंह,ललित झा,नारायण मेहता मुख्य रूप से उपस्थित थे।ताया गया कि धर्म जागरण समन्वय के तत्वावधान में प्रतिवर्ष हरिहरनाथ-मुक्तिनाथ यात्रा का आयोजन होता रहा है। लेकिन,कोरोना काल में यह अवरुद्ध रहा।इस वर्ष पुनः इस यात्रा का आयोजन हुआ है। बिहार के दस धार्मिक स्थलों से प्रत्येक जिले में घूमते सभी पूरक यात्रा 5 मई को सोनपुर हरिहरनाथ मंदिर पहुंचेगी। जहां विशाल धर्मसभा एवं भव्य गंगा-गंडक महाआरती होगी।

एक पूरक यात्रा पूर्णिया के पूरन देवी मंदिर से 4 मई को चंपानगर, कालाबलुवा,रानीगंज,भरगामा,छातापुर, सिमराही होते हुए जाएगी। 4 मई की शाम में सिमराही में धर्मसभा एवं भव्य गंगा आरती का आयोजन होगा। मध्य विद्यालय भरगामा के प्रांगण में संतों का भव्य स्वागत विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा भी किया गया । इस कार्यक्रम में रघुनंदन साह, विशाल आर्यन, सोनू सिंह ,कुंदन कुमार ,आशीष झा ,आदित्य सिंह, अजय आकाश ,सौरभ ,राजकिशोर ,विमलेश माधव भगत, संजय मेहता, युवराज सिंह, सनी वर्मा आदि मौजूद थे।