– कुल 14 एजेंडों पर हुई चर्चा।
– पुरे शहर मे लगेंगे 3500 बल्ब ।
नजरिया न्यूज़ अररिया। कार्यपालक पदाधिकारी भावेश कुमार और मुख्य पार्षद विजय मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक नगर परिषद अररिया के सभा भवन में शनिवार को नप के सामान्य बोर्ड की बैठक हुई। कार्यपालक पदाधिकारी भावेश कुमार और मुख्य पार्षद विजय मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जो हंगामेदार रही। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक की संपुष्टि पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में साफ-सफाई और पथ प्रकाश की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से 14 एजेंडों पर चर्चा कर विचार विमर्श किया गया। जिसके बाद ईईएसएल कंपनी के साथ किये गए एकरारनामा को रद कर पूरे शहर और वार्डों के लिए 35 सौ एलईडी बल्ब, तार, होल्डर, स्विच सहित एलईडी वेपर लाइट की खरीदारी को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही प्रत्येक वार्डों में पार्षद कार्यालय हेतु टेबल कुर्सी अलमीरा लैपटॉप प्रिंटर की खरीदारी को लेकर चर्चा की गई।
नगर परिषद में महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर हुई बैठक
नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत निर्माण कार्य सुगमता व गुणवत्ता पूर्ण निष्पादन हेतु कनीय अभियंता स्वर्गीय धनपत मोदी के मृत्यु के उपरांत खाली पद पर नियुक्ति के अतिरिक्त एक और इंजीनियर की नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन और निर्माण की व्यवस्था नगर परिषद अररिया से ही हो, इस पर भी विचार विमर्श की गई। साथ ही नगर पार्षदों के कक्ष का जीर्णोद्धार, नगर परिषद अररिया में कार्यरत सफाई कर्मी के साफ-सफाई को औजार सामग्री और ड्रेस की खरीदारी पर चर्चा की गई। सभी वार्डों की आवास सूची और पहले की योजना की सूची को उपलब्ध कराने और मुक्तिधाम बनाने के लिए मांग की गई ।
अभियंता स्वर्गीय धनपत मोदी के मृत्यु के उपरांत खाली पद पर नियुक्ति के अतिरिक्त एक और इंजीनियर की नियुक्ति पर विचार विमर्श किया गया। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के आवेदन और निर्माण की व्यवस्था नगर परिषद अररिया से ही हो, इस पर भी विचार विमर्श की गई। साथ ही नगर पार्षदों के कक्ष का जीर्णोद्धार, नगर परिषद अररिया में कार्यरत सफाई कर्मी के साफ-सफाई को और सामग्री और ड्रेस की खरीदारी पर चर्चा की गई। सभी वार्डों की आवास सूची और पहले की योजना की सूची को उपलब्ध कराने और मुक्तिधाम बनाने के लिए मांग गई । भूमि को नगर परिषद के नाम से स्थानांतरण करवाने पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के अन्य मुद्दों को भी चर्चा हुई।