– पता चलने पर समाज सेवी निबन्धन कार्यालय पहुंच उठाया झंडा,सौपा पदाधिकारी को ।
– पदाधिकारी ने लिया झंडा ,लेकिन उसका प्रांगण का है होने से किया इनकार ।
नजरिया न्यूज़ अररिया। एक और जहां देश आगामी 15 अगस्त को आन बान शान से तिरंगा को फहराने की तैयारी में जुटी है वहीं अररिया जिला मुख्यालय अवस्थित निबंधन कार्यालय प्रांगण में तिरंगा को अपमानित करने का मामला प्रकाश में आया है । निबंधन कार्यालय प्रांगण अवस्थित झंडोतोलन चबूतरे पर गड़े लोहे की पाइप जिसपर झंडोतोलन किया जाता है के नीचे पाइप में लिपटा हुआ झंडा पाया गया, देखने से पता चल रहा था कि झंडा कई महीनों से वहां उसी अवस्था मे था झंडा का रंग फिका हो गया था एवं उसके उपड़ धूल भी जमा था । ऐसा लग रहा था कि झंडा बहुत दिनों से वहां गिरा था। वहीं जब झंडा गिरा होने का वीडियो फ़ोटो वाट्सअप पर वायरल होने लगा
और वायरल फ़ोटो वीडियो अररिया के जाने माने समाज सेवी एसडीएम ग्रुप के संस्थापक संजय कुमार मिश्रा तक पहुंचा तो सब काम छोड़ झंडा को उठाने वे रजिस्ट्री कार्यालय के प्रांगण पहुंचे ,जहां पहले उन्होंने इस बात की जानकारी रजिस्ट्री ऑफिस के एक मुंसी को दिया फिर उसे साथ लेकर झंडोतोलन चबूतरे पर पहुंचा और गिरे हुए तिरंगे को प्रणाम कर आदर पूर्व उठाया झंडा पर जमे धूल मिट्टी को साफ किया ,फिर झंडा को लेकर निबंधन कार्यालय के पदाधिकारी के पास पहुंचे ,जहां सारी बातों को बता कर उन्होंने पदाधिकारी को झंडा सौपा ।पदाधिकारी तो झंडा ले लिए लेकिन उन्होंने झंडा को अपने प्रांगण का होने से इनकार किया ।
उन्होंने कहा कि येसा कोई जानबूझ कर किया होगा ,उन्होंने कहा कि वे खुद झंडा का सम्मान करता है लेकिन ये झंडा उनके प्रांगण का नही है उनके कार्यालय का झंडा साफ कर आयरन करने भेजा गया है। उन्होंने झंडोतोलन के लिए नया टोपी भी खरीदा है , वहीं पत्रकारों के सवाल कि आपके प्रांगण में झंडा गिरा पाया गया कौन दोषी है पर निबंधन पदाधिकारी भड़क गए और आग बबूला हो गए ।
अब सवाल उठता है कि आखिर देश के आन बान शान हमारे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सरे आम गिरा पड़ा रहा जबकि उसी के बगल होकर पदाधिकारी प्रतिदिन अपने कार्यालय जाते है आखिर उनकी नजर कैसे नहीं पड़ी। आखिर सैकड़ों की संख्या में काम कर रहे मुंसी की नजर क्यों नहीं पड़ी,आखिर हजारों की संख्या में निबंधन कार्यालय पहुंचने वाले लोगों की नजर क्यों नहीं पड़ी। आखिर निबंधन कार्यालय के पिउन कहां थे । यदि कोई दूसरे व्यक्ति के द्वारा निबंधन कार्यालय को बदनाम करने के लिए किया है तो कार्यालय के सीसी टीभी का जांच कर उक्त दोषी पर कार्यवाई होना चाहिए ।
अररिया जिला पदाधिकारी महोदया को चाहिए कि उक्त मामले में खुद संज्ञान ले और जो भी दोषी है उसके खिलाप कार्यवाई करें ।