नजरिया न्यूज़ अररिया। ट्रक के उपचालक का ट्रक का गेट खुले रहने के कारण उपचालक सड़क पर चलती गाड़ी से जा गिरा। बताया जा रहा है कि उप चालक नींद में था। चलती गाड़ी से गिरने पर उपचालक के सर में चोट काफी आई हैं जिससे स्थिति काफी गंभीर बानी हुई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गाड़ी एमपी का बताया जा रहा है।
बात दे कि यह घटना टोल प्लाजा से आगे हरिया बाड़ा चौक के पास हुई है। घटना होने के बाद हरिया बाड़ा चौक पर बैठे हुए ग्रामीण और समाजसेवियों ने आनन-फानन में मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां डॉक्टर घायल को देखने के बाद प्राथमिक उपचार की तथा बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है। नजरिया के लिए अररिया से मासूम रजा की खास रिपोर्ट