अररिया- पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर सारी तैयारी पूरी।

  • मतदान केंद्र पर ईवीएम ले जा रहे वाहन

भरगामा/अररिया। पंचायत उपचुनाव 2023 को लेकर 5 पद के लिए आज मतदान होगा। जिसमें दो पंच पद एवं 3 सदस्य पद के लिए मतदान किया जाएगा। तीन पंचायत के लिए तीन मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें हरिपुर कला में कुल 399 मतदाता, खुटहा बैजनाथपुर में कुल 913 मतदाता ,शंकरपुर में कुल 709 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड स्तर पर सारी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। बुधवार को प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क साधने में जुटे हैं । बीडीओ ममता कुमारी ने बताया  कि सभी पंचायतों में एक-एक बूथ बनाया गया हैं। एवं सभी जगह चेकपोस्ट पर पुलिस बल तैनात रहेगी। मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जगह जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई हैं। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि सभी अपने अपने क्षेत्र के बूथों का भौतिक सत्यापन अवश्य कर ले ताकि मतदान के दिन मतदाताओं एवं पोलिंग पार्टियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर शौचालय, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था रहेगी। ईवीएम से मतदान कराई जा रही हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपने-अपने सेक्टर में लगातार भ्रमणशील रहें। जिससे प्रत्याशी द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का पर उसपर कार्यवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *