- निर्माण स्थल पर कार्य करते मजदूर।
भरगामा/अररिया। तमाम बाधा को दूर करते हुए क्षेत्र के लोगों की मांग व वर्षों से बहुचर्चित पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा मांग की जा रही थी। जिसका जिलाधिकारी के निर्देश पर भूमि अधिग्रहण कर शिलान्यास कर निर्माण कार्य जोर शोर से शुरू कर दिया गया हैं।
भरगामा प्रखंड अंतर्गत सिरसिया हनुमानगंज पंचायत में बन रहे पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य काफी युद्ध स्तर पर चल रहा हैं। जिससे पूरे क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल हैं। निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय ग्रामीण ने बताया पंचायत सरकार भवन बनने के बाद आसपास के ग्रामीणों को काफी सुविधा मिलेगी वहीं स्थानीय लोगों को प्रखंड के किसी काम के लिए 10 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। सरकार भवन बनने के बाद जाति, आय,आवास व आरटीपीएस से जुडे सभी कार्यों का निष्पादन यहीं पर हो सकेगा। ग्रामीण को लंबी दुरी तय करने से छुटकारा मिल जाएगा। ऐसे में पंचायत के आसपास के इलाकों के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और पंचायत का सर्वांगीण विकास भी होगा।
वहीं निर्माण स्थल पर कार्य की देखरेख कर रहे रविंद्र यादव व वार्ड सदस्य बिनोद ठाकुर ने बताया सरकार भवन क्षेत्र के जन-जन से जुड़ा कार्य हैं। जिस की गुणवत्ता का पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा हैं और जल्द से जल्द इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके।