नजरिया न्यूज़ रानीगंज/अररिया। रानीगंज प्रखंड के छतियौना पंचायत के रेहुआ गांव में पंजाब नेशनल बैंक के रुपौली शाखा द्वारा खाता धारी को बैंक के नये योजनाओं के बारे में बताया गया। इसके लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें बैंक की तरफ से आए हुए पूर्णिया सर्किल के अधिकारी पंचानंद मंडल तथा रुपौली शाखा के शाखा प्रबंधक मदन कुमार ने लोगों को खाता के संचालन के साथ-साथ बीमा के योजनाओं और उनके फायदे के बारे में जागरूक किया। इस कैंप में काफी संख्या में जनता सम्मिलित हुए और बैंक के योजनाओं को सुना। इस दौरान प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए लगभग 45 लोगों ने नामांकन किया।
इसी दौरान PNB शाखा के रिकोवरी कर्ता मनोज कुमार पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि पुराने ऋण समझोता के तहत बंद करा कर नए ऋण लेने का लाभ उठा सकते हैं।