नजरिया न्यूज़ अररिया। जिला पदाधिकारी, अररिया की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बुधवार एवं वृहस्पतिवार को जांच के दौरान पाईं गईं कमियों एवं त्रुटियों के त्वरित निष्पादन को लेकर परमान सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रखंड के चिन्हित पंचायतों में कार्यान्वित विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं का भौतिक निरीक्षण के उपरांत प्राप्त निरीक्षण प्रतिवेदन को समेकित कर पाई गई त्रुटियों को दूर करने सहित इसके अनुपालन को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में नल जल, पक्की गली नाली योजना, पंचायत सरकार भवन, मनरेगा ग्रामीण आवास योजना, ग्रामीण सड़कों का निर्माण, धान/गेहूं अधिप्राप्ति, आंगनबाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा केन्द्र आदि की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि निरीक्षण टिप्पणी के अनुसार पाई गई त्रुटियों का अविलंब निराकरण करना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारी/कर्मियो से पूछे गये स्पष्टीकरण का जवाब भी ससमय समर्पित करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, आरसीडी, पीएचईडी को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं संबंधित सभी कार्यपालक अभियंता मौजूद थे।