संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। प्रखंड के अलग- अलग मार्ग पर हुई सड़क हादसे में तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये है वही सभी घायल व्यक्तियो का इलाज पलासी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया वही घायलो में बरहट गांव का मंसूर आलम धपहर का मोजसम तथा सोहागपुर का मोसब्बिर शामिल हैं पलासी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉक्टर परवेज़ हयात ने बताया कि तीनो घायल खतरे से बाहर है।