संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी के भीखा पंचायत के वार्ड नंबर छह में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठेकेदार द्वारा घटिया क्वालिटी का डस्टबिन मुहैया कराने से आक्रोशित दर्जनों की संख्या में आम लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और लोगों ने डस्टबिन दिखाते हुए कहा कि इस तरह का डस्टबिन बाजार में 25-30 रुपये में मिल जाता है वही वार्ड संख्या छह के ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक डस्टबिन के लिए सरकार द्वारा 210 रुपये भुगतान किया जाता है जबकि ठेकेदार द्वारा लोगों को 25-30 रुपये का डस्टबिन देकर आँख में धुल झोंकने का प्रयास किया जा रहा है वहीं लोगों ने कचरा प्रबंधन के लिए दिये जा रहे डस्टबिन लेने से इंकार कर दिया है वही इस बाबत भीखा पंचायत के मुखिया से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक डस्टबिन के लिए 90 रुपये संबंधित एजेंसी को भुगतान करती है तथा जीएसटी के रूप में 18 प्रतिशत भुगतान करना पड़ता है वोही उन्होंने कहा कि लोगों का आरोप निराधार है और जानकारी के अभाव में लोग ऐसा आरोप लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि कचरा प्रबंधन मद में किसी भी एजेंसी को किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया है वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि कचरा प्रबंधन का कार्य जेम पोर्टल के माध्यम से किया जाता है और किसी प्रकार का गड़बड़ी सामने आता है। तो इसकी जानकारी उच्चाधिकारी को दी जायेगी और समस्या का समाधान किया जायेगा वहीं भीखा पंचायत के सरपंच रजाबुल खान ने कहा कि कचरा रखने के लिए बहुत ही घटिया किस्म का प्लास्टिक बाल्टी दिया जा रहा है वहीं बाल्टी को देखने से लगता है कि कहीं न कहीं सरकारी पैसे का बंदरबांट हो रहा है वहीं इस समस्या के बारे में भीखा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मोहम्मद सिफतैन आलम ने कहा कि पंचायत के कई वार्डों में घटिया डस्टबिन को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और लोगों को लग रहा है कि उनके साथ धोखा हो रहा है वहीं विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य रुफा खातून वे गुड्डी खातून वे सजमन खातून वे कुरेशा खातून वे रसीला खातून ओर अनवरी खातून वे अयूब खान परवीन खातून नारायण ठाकुर शंभु पासवान और इमरान आलम अहमद हुसैन आदि ने कहा कि लोगों द्वारा लगाया गया आरोप सत्य है और सरकारी राशि का दुरूपयोग हो रहा है।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...