संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना पुलिस ने मंगलवार को दिवा गश्ती एवं विविध छापेमारी अभियान के दौरान मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर बेलसरी वार्ड नंबर छह में छापेमारी की और तेरह बोतल शराब बरामद किया है वहीं हालांकि शराब कारोबारी मौके से फरार होने में सफल रहा है वहीं एस आई कमलेश कुंवर के शिकायत पर फरार शराब कारोबारी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया गया है वहीं दर्ज एफ आई आर में एस आई कमलेश कुंवर ने कहा है कि गश्ती के क्रम में कलियागंज बाजार में था तो सूचना मिली कि बेलसरी वार्ड नंबर छह में केम लाल साह पिता स्व अगम लाल साह नाम का व्यक्ति अपने घर में शराब रखता है और बेचता है वहीं सूचना सत्यापन हेतु उक्त स्थान पर गया और घर का घेराबंदी कर ही रहा था कि एक व्यक्ति भागने लगा था पुलिस बल द्वारा पकड़ने की कोशिश की गई परंतु भागने में सफल रहा वोही घर की तलाशी के दौरान जलावन घर से तेरह बोतल शराब बरामद हुआ है वहीं पलासी थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने कहा कि फरार शराब कारोबारी को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।
किशनगंज – भारी बरसात के चलते जनसंवाद बैठक की तिथि स्थगित -25 सितंबर होगी आयोजित
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज,23 सितंबर। ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत(पंचायत सरकार भवन) में पूर्व निर्धारित *जनसंवाद* बैठक को स्थगित किया गया है।अब...