संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी सुखसेना पंचायत के बेलबारी वार्ड नंबर 13 में शादीशुदा महिला के साथ पति तथा ससुराल के अन्य लोगों द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है वही पति समेत ससुराल के अन्य लोगों द्वारा प्रताड़ित गजाला के पिता मोहम्मद सुलेमान ने लड़की के ससुराल पक्ष के सात लोगों के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज कराया है वहीं घटना बीते पांच जून की बताई गई है मोहम्मद सुलेमान ने कहा है कि मेरी बेटी गजाला की शादी डेंगा गांव के मोहम्मद जाहिद के साथ हुई है वोही बीते पांच जून को पता चला कि मेरा दामाद अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ मिल कर मेरी बेटी गजाला जो आठ महीने की गर्भवती है उसको बुरी तरह से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है वही हम लोग बेटी की ससुराल गए तो उन लोगों ने हम लोगों के साथ भी मारपीट किया है वहीं नामजदों में मोहम्मद जाहिद मोहम्मद मेराज मोहम्मद मुजाहिद मोहम्मद साजिद मोहम्मद रहित उर्फ दानिश बीबी शहनाज वे बीबी सउदा शामिल हैं वही मिली जानकारी के अनुसार पलासी थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने मामले की छानबिन करने में जुट गई है
किशनगंज – भारी बरसात के चलते जनसंवाद बैठक की तिथि स्थगित -25 सितंबर होगी आयोजित
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज,23 सितंबर। ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत(पंचायत सरकार भवन) में पूर्व निर्धारित *जनसंवाद* बैठक को स्थगित किया गया है।अब...