संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत से दो नाबालिग लड़की का अपहरण कर लेने का एक मामला प्रकाश में आया है वहीं इस बाबत को लेकर अपहृता के पिता के द्वारा पलासी थाना में छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है वहीं जिसमे रजी अहमद वे सफीक आलम वे बीबी जहां आरा वे बीबी गुलनाज वे नजाम वे बलराम कुमार मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है वहीं दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि गत दस जून को मेरी नाबालिक लड़की वे भांजी को किसी सामान के लिए गैस गोदाम चौक पर गयी थी और देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो हमलोगो खोजबीन करने लगे वही खोजबीन के क्रम में पता चला कि उक्त नामजद लोगों ने अपनी अपनी मोबाइल फोन पर से मेरी पुत्री वे भांजी को अन्य अज्ञात लोगों से बात कराता था उक्त लोगों से नाम पता पुछने पर उन्होंने ने अपना नहीं बताया और पीडित ने दावा किया है कि उक्त लोगों ने मिलकर मेरी पुत्री वे भांजी को अगवाह कर किसी अज्ञात जगह पर रख दिया है वही मिली जानकारी के अनुसार पलासी थाना अध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि मामले का छानबीन कर रहे हैं।
किशनगंज – भारी बरसात के चलते जनसंवाद बैठक की तिथि स्थगित -25 सितंबर होगी आयोजित
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज,23 सितंबर। ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत(पंचायत सरकार भवन) में पूर्व निर्धारित *जनसंवाद* बैठक को स्थगित किया गया है।अब...