संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के सुखसेना पंचायत के वार्ड नंबर छह में गांव के ही लोगों द्वारा बिधवा महिला के साथ मारपीट घर में लूटपाट तथा पेट्रोल छिड़क कर घर में आग लगा देने का मामला सामने आया है वही पीड़िता मसोमात अख्तरि ने तेरह लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है घटना बीते सतरह मई की बताई गई है दर्ज प्राथमिकी में मसोमात अख्तरि ने कहा है कि पुराने जमीन विवाद को लेकर मोहम्मद बाबुल मोहम्मद जाफर मोहम्मद सलाम
मोऐ अफसर वे बीबी नूरजहां वे बीबी सरबरी वे बीबी खुशनबी एवं अन्य ने मुझे गाली गलौज करने लगा गाली गलौज करने से मना की तो सभी लोग मिल कर मारपीट किया और घर में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया वही पलासी थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने मामले की छानबिन करने में जुट गई है।
किशनगंज – भारी बरसात के चलते जनसंवाद बैठक की तिथि स्थगित -25 सितंबर होगी आयोजित
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज,23 सितंबर। ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत(पंचायत सरकार भवन) में पूर्व निर्धारित *जनसंवाद* बैठक को स्थगित किया गया है।अब...