संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी.थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो व्यक्ति घायल हो गये है वहीं घायलो में कमल कुमार झा गांव डेहटी व फरसाडांगी गांव के तनवीर आलम शामिल हैं वहीं दोनो घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पलासी में कराया गया है वहीं इस बात की जानकारी प्रभारी डॉक्टर जहांगीर आलम ने देते हुए बताया कि दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...