संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के धर्मगंज टोला कांटा किनार वार्ड नम्बर साट में महिला दर्जी के साथ मारपीट व छिनतई करने का मामला सामने आया है वही पीड़िता केवली देवी ने घटना को अंजाम देने में शामिल दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है वहीं घटना बीते 13 अगस्त की बताई जाती है वहीं दर्ज मामले में पीड़िता ने कहा है कि मैं धर्मगंज हाट में सिलाई का दुकान चलाती हूँ बीते तेरह अगस्त को संध्या के छह बजे मैं अपनी दुकान पर थी कि इसी बीच सीताराम दास व श्री दास सतीस दास व अशोक दास ललन दास व दुखन दास व बेचन दास व फुलिया देवी वे प्रमिला देवी व सुमन देवी एक साथ मिलकर आये और पूर्व दुश्मनी को लेकर मुझे गाली-गलौज करने लगे और गाली -गलौज करने से मना करने पर दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ हीं लाठी तथा लोहे का रड आदि लेकर मुझे मारपीट करने लगे इसी क्रम में कलमदान में रखा चौबीस हजार रुपए नकद एक मोबाईल दुकान में रखा ग्राहक का कपड़ा आदि लेकर चला गया है वहीं मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार मामले की छानबीन कर रही है।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...