संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के चौरी वार्ड नंबर दो की रहने वाली मसोमात दयावती देवी ने बकाया रुपया मांगने के क्रम में मारपीट तथा छिनतई करने का आरोप लगाते हुए नौ लोगों के खिलाफ एक नामजद एफ आई आर दर्ज कराई है वहीं उन्होंने कहा है कि बीते अठएश अगस्त को मैं गांव के सुबोध सिंह के पास बकाया रुपया मांगने गई थी वहीं मैं और सुबोध सड़क पर खड़े होकर बातचीत कर ही रहे थे कि चंदन कुमार सिंह व शंकर कुमार व सिंह व पंकज कुमार सिंह व बिनोद सिंह गुंजा देवी व मुन्नी देवी व रिंकी देवी व झालो देवी व कविता देवी एक साथ मिल कर मेरे तथा मेरे परिवार के अन्य लोगों के साथ मारपीट किया गया था वहीं इसके साथ ही घर में घुस कर जेवर तथा नगद रुपये का छिनतईकर लिया वहीं मिली जानकारी के अनुसार पलासी थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...