संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना पुलिस ने संध्या गश्ती एवं विविध छापेमारी अभियान के दौरान धर्मगंज सोहदी गांव में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक शराबी को उनके घर गिरफ्तार किया पकड़े गए शराबी का नाम उमेश कुमार उर्फ उमेश ऋषिदेव है थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने कहा कि शुक्रवार को शराबी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है