संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना के अलग अलग पंचायतों में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हुई मारपीट की घटना में महिला सहित आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये वोही सभी घायलो का इलाज पलासी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया घायलों में धरमगंज पंचायत के भाटाबाड़ी गांव का हुश्न आरा कनखुदिया पंचायत के भोटगांव का ज्योति देवी वोही रामनगर पंचायत के कुमहिया गांव का शबनम वे उरलाहा गांव का निर्मला देवी शामिल है वोही मिली जानकारी के अनुसार डॉक्टर परवेज़ हयात ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।