संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी में बीते चौबीस घंटे में प्रखंड क्षेत्र के चार विभिन्न स्थानों पर हुई मारपीट की घटना में चार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई घायलों में चहटपुर पंचायत के चहटपुर गांव की बीबी रोशनी वही चौरी पंचायत के गांव की कुसमी देवी मरीचगांव की बीबी असमीना तथा फरसाडांगी गांव की रवीना बेगम शामिल है वही परिजनों द्वारा घायलों को पलासी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जहाँगीर आलम ने कहा कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है।