संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के बेलवाड़ी निवासी गयानंद यादव ने जमीनी विवाद को लेकर कुजरी गांव के मोहम्मद तसबुल मोहम्मद अजगर मोहम्मद इस्कार पर गालीगलौज करने थ्रिनट सटा कर जान मारने की धामकी देने तथा पांच हजार नगदी छिनतई का आरोप लगाते हुए एक नामजद प्राथमिकी पलासी थाना में दर्ज कराई हैं घटना बीते 12 मई की बताई गई हैं वही विलंब से सूचना देने का कारण आपसी पंचायती बताया गया हैं।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...