अररिया- पलासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत धरमगंज पंचायत के भट्टाबारी गांव के वार्ड नंबर चार में लगी आग।

संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत में गुरुवार को अहले सुबह धर्मगंज पंचायत के भट्टाबारी वार्ड नंबर चार में अचानक लगी आग वोही आग में छह लोगों का घर वे कपड़ा वे फर्निचर वही अनाज वे बर्तन और कागजात आदि के साथ ही आधा दर्जन मवेशी भी जल कर राख हो गया है वही अग्नि पीड़ितों में जमशेद अली वे अब्बास अली वे अमजद अली वे शरीफुल वे इस्लाम वे मुख्तार आलम और मुज़फर हुसैन शामिल हैं वोही धर्मगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अबु बकर सरपंच विनोद ऋषदेव ने जानकारी देते हुए कहा कि रात के ढाई बजे जब सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे अचानक जमशेद अली के घर में आग लगी थी और आग लगने के कारण का पता नहीं हो पाया है वही उन्होंने कहा कि आग की इस घटना में छह बकरियाँ तथा दो अन्य मवेशी आग में झुलस कर मर चुका है जबकि दो मवेशियों की हालत गंभीर है वही अग्नि शमन वाहन तथा ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया है वही गरीब अग्नि पीड़ितों ने घटना के बाबत सीओ विवेक कुमार मिश्रा एवं पलासी थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार को आवेदन देकर मदद करने का गुहार लगाया है वहीं सीओ विवेक कुमार मिश्रा ने कहा कि राजस्व कर्मचारी के जाँच प्रतिवेदन के आलोक में उचित कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *