संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी.थाना क्षेत्र के बनडव गांव के मोहम्मद कलीम ने बहु की बिदाई की बात को लेकर मारपीट व छिनताई की घटना को लेकर पलासी थाना में आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है वहीं जिसमे है अजीम व मोहम्मद नासीर व मोहम्मद गुफरान व मोहम्मद मुन्ना मोहम्मद शाकीन व बीबी हुस्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है वहीं दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि मेरा बेटा की शादी गांव के बीबी अबे सलमा के साथ हुई है वहीं मेरी बहु नेहरा में रहतीं हैं बहु को लाने के लिए नौ अगस्त को अपनी बहु को भेजे तो इस क्रम में उक्त नामज बहु को भेजे तो इस क्रम में उक्त नामजद लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट व छिनताई की घटना को अंजाम दिया है वहीं थाना को विलंब से सूचना देना आपसी पंचायती होने की बात बताया गया है वहीं कोई मिली जानकारी के अनुसार थाना अध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने बताया कि मामले का छानबीन किया जा रहा है।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...