संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी के ब्रहकुंबा पंचायत अंतर्गत बेलपरा वार्ड नंबर चार में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच गाली गलौज मारपीट तथा छिनतई करने का मामला सामने आया है वोही सुचक मायानंद यादव उर्फ रंजीत यादव ने घटना को अंजाम देने में शामिल पांच महिला सहित नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है नामजदों में योगेंद्र यादव गयानंद यादव वे अरविंद कुमार यादव वे नवीन यादव और प्रियंका देवी वे रीता देवी वे निरसा देवी वे शांति देवी वे दुलारी देवी शामिल हैं वोही दर्ज प्राथमिकी में सूचक मायानंद यादव उर्फ रंजीत यादव ने कहा है कि उपरोक्त सभी आरोपियों द्वारा मेरे निज जमीन पर घर बना रहा था वोही घर बनाने से रोका तो मेरे तथा मेरे परिवार के अन्य लोगों के साथ गाली गलौज वे मारपीट तथा छिनतई की घटना को अंजाम दिया वही मिली जानकारी के अनुसार पलासी थाना प्रभारी शिव शंकर कुमार ने मामले की छानबीन करने में जुट गई है।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...