संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सुहागन महिलाओं ने पति की लंबी उम्र तथा अखंड सौभाग्य के लिए वट सावित्री पूजा की इस पावन अवसर पर भटवार गांव के अनिता देवी वे काजल देवी वे रंजू देवी वे ममता देवी वे रजनी देवी वोही आदि सुहागिनों ने सोलह श्रृंगार कर पति की लंबी आयु और सुखी गृहस्थी के लिए सूर्योदय से फलाहार या निर्जल व्रत कर वट वृक्ष की पूजा और परिक्रमा की रक्षा सूत्र वट वृक्ष में बाँधकर पति की लंबी आयु की कामना की मान्यता है कि वट सावित्री व्रत में बरगद की पूजा दान करने से यमराज और त्रिदेव व्रती को सोहागवती रहने का वरदान देते हैं महिलाएं पुत्र प्राप्ति की इच्छा से भी ये व्रत करती हैं ज्येष्ठ अमावस्या में वट सावित्री व्रत रखा जाता है।