संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी पुलिस ने बुधवार वाहन चेकिंग के दौरान मिली सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर साइकिल सवार शराब कारोबारी एक व्यक्ति को चालीस बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है वहीं यह गिरफ्तारी धर्मगंज क्षेत्र के बेलदारी घाट पुल के पास से की गई है वोही एस आई कमलेश कुंवर के लिखित शिकायत पर शराब कारोबारी सुभाष यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है वही दर्ज केस में एस आई कमलेश कुंवर ने कहा है कि वाहन चेकिंग के दौरान कलियागंज में था तो पलासी थाना अध्यक्ष शिव शंकर कुमार के द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल में शराब लेकर सिकटी तरफ से पलासी सोहदी तरफ आ रहा है वहीं धर्मगंज क्षेत्र के बेलदारी घाट पुल के पास पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल से आ रहा है वहीं पुलिस को देखते ही मोटर साइकिल खड़ी कर भागने का प्रयास किया परंतु पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया था वोही पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सुभाष यादव पिता सुरेंद्र यादव तथा ग्राम सोहदी वार्ड नंबर एक बताया है पलासी थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने कहा कि पकड़े गए शराब कारोबारी को न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया गया है।