संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत में शुक्रवार को पलासी कलियागंज मुख्य सड़क पर बरहट में अली हसन एकेडमी सह ब्राइट अली हसन एकेडमी सह ब्राइट फ्यूचर कोचिंग का शुभारंभ किया गया वही फ्यूचर कोचिंग का शुभारंभ किया गया है वही इस शिक्षण संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर जदयू जिला महासचिव मोबिन अख्तर ने बताया कि नर्सरी से पांचवीं क्लास तक की पढाई अल ओर हसन एकेडमी में होगी वहीं ब्राइट फ्यूचर कोचिंग में वर्ग आठ से बारहवीं तक की पढाई होगी। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम में पढाई की सुविधा छात्रों को मिलेगी वही अनुभवी शिक्षकों द्वारा पढाई की उत्तम व्यवस्था के साथ ही विषयवार शिक्षकों की भी व्यवस्था की गई है वोही कमजोर छात्रों के लिए विशेष क्लास की सुविधा दी जायेगी वही मिली जानकारी के अनुसार मैनेजिंग डायरेक्टर जदयू जिला महासचिव मोबिन अख्तर ने बताया है कि साप्ताहिक परीक्षा द्वारा छात्रों का मूल्यांकन किया जायेगा।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...