संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी प्रखंड में जन्म अष्टमी को लेकर प्रखड के विभिन्न गांव में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण व राधा रूक्मिणी सहित अन्य देवी वे देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर गुरुवार को धुमधाम से पुजा अर्चना की वही गुरुवार को प्रतिमा दर्शन की के लिए श्रद्धालुओं भी भीड़ उमड़ पड़ी वहीं इस अवसर पर प्रखंड के कनखुदिया पंचायत पंडितों द्वारा बताया गया कि पंडितों में अजय कुमार मंडल ने बताया वहीं ग्रामीणों में पप्पू कुमार मंडल मिथिलेश कुमार मंडल सुनील कुमार मंडल दीपक कुमार मंडल गांधी सुथियार वे दिनेश मंडल प्रखंड के कोढैली व मालद्वार वे सोहागपुर वे महादेवकोल वे मजलिसपुर वे बरदबट्टा वे रामनगर वे डेहटी, व बलुआ ड्योढ़ी व सोहन्द्रर वहीं आदि जगहों पर जन्म अष्टमी के शुभ अवसर पर भक्तजनों ने भगवान श्री कृष्ण व राधा रूक्मिणी सहित आदि देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर पुजा अर्चना किया वही मेला का आयोजन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है वहीं श्रद्धालुओं द्वारा भगवान श्री कृष्ण व राधा रूक्मिणी सहित अन्य देवी-देवताओं का प्रतिमा स्थापित कर पूजा करते हुए नजर आए हैंl
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...