संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी प्रखंड क्षेत्र के तीन विभिन्न स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए थे वही घायलों में बरहट गांव के मसिउर रहमान व सज्जाद व तमन्ना कामत टोला की असमेरा खातून तथा पलासी की गीता कुमारी शामिल हैं वहीं परिजनों द्वारा सभी घायलों का इलाज पलासी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया है वहीं डॉक्टर द्वारा सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है
पलासी थाना क्षेत्र के अंतर्गत से मारपीट में छह घायल लोग घायल हो गए हैं
पलासी प्रखंड के पांच विभिन्न स्थानों पर पारिवारिक विवादों को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो महिला सहित पांच व्यक्ति घायल हो गए है वहीं घायलों में गरहरा गांव का गोपाल प्रसाद साह व बंगाबारी गांव का अरुण झा व विष्णुदेव झा दीघली गांव की ओहबेला खातून गयासपुर गांव की शाहीदा परवीन तथा दीघली गांव के मोहम्मद मोनव्वर शामिल हैं वहीं घायलों का इलाज पलासी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया है वहीं डॉक्टर द्वारा सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।