संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी बुधवार को डेहटी उत्तर पंचायत में बाढ़ आश्रय स्थल तथा आश्रय स्थल में मूलभूत सुविधाओं की जाँच की है वहीं उन्होंने कहा कि आश्रय स्थल पर कुछ कमियाँ देखी गई है। जिसे संबंधित विभाग को पुरा करने का निर्देश दिया गया है वहीं आश्रय स्थल पर बिजली के लिए वायरिंग किया गया है परंतु बिजली का कनेक्शन नहीं है और केयर टेकर को बिजली कनेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है वहीं जाँच के क्रम में कनखूदिया पंचायत में अमृत सरोवर की स्थिति का भी जायजा लिया गया है वहीं उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर को भी जल्द पुरा करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं एसडीसी सोनी कुमारी ने चहटपुर बाढ़ आश्रय स्थल में मूलभूत सुविधाओं की जाँच की और कमियों को पुरा करने का निर्देश दी गई है वहीं बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शनी ने वरदबट्टा पंचायत के उरलाहा में चापाकल की अद्यतन स्थिति का जायजा ली और संबंधित वे विभाग के कमियों को पुरा करने का निर्देश दी गई है वहीं सीओ विवेक कुमार मिश्र ने डेहटी दक्षिण पंचायत स्थित बाढ़ आश्रय स्थल का निरीक्षण किया तथा कमियों को पुरा करने का निर्देश दिया।
किशनगंज – भारी बरसात के चलते जनसंवाद बैठक की तिथि स्थगित -25 सितंबर होगी आयोजित
नज़रिया ब्यूरो, किशनगंज,23 सितंबर। ठाकुरगंज के बेसरबाटी पंचायत(पंचायत सरकार भवन) में पूर्व निर्धारित *जनसंवाद* बैठक को स्थगित किया गया है।अब...