संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी प्रखंड में जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में शुक्रवार को विभिन्न जगह पर हुई छापेमारी वही पलासी अंचल सीओ विवेक कुमार मिश्र ने प्रखंड में अवैध रूप से चल रहे नरसिंग होम में छापेमारी की गई थी वोही छापेमारी के क्रम में सभी नरसिंग होम बंद पाया गया है इस बाबत जानकारी देते हुए सीओ विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि जांच के क्रम में सभी नरसिंग होम बंद पाया गया है वही दूसरी ओर सिकटी प्रभारी चिकित्सक अजमत राणा ने चाँद नरसिंग होम का निरीक्षण किया वही निरीक्षण में उक्त नर्सिंग होम बंद पाया गया है इस बाबत जांच टीम के पदाधिकारी डॉक्टर अजमत राणा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर जांच की गई हैं जांच के क्रम में नरसिंग होम बंद पाया गया है वही उन्होंने बताया कि मेहरो चौक की एक महिला परवेना ने फर्जी चिकित्सक के द्वारा गलत ढंग से ऑपरेशन करने की शिकायत की थी और इसी कि शिकायत के आलोक में जांच की गई है जिस में उक्त नरसिंग होम बंद पाया गया है वही जांच टीम में अशोक कुमार मिथिलेश कुमार अन्य पदाधिकारी शामिल थे।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...