संजय कुमार संवाददाता पलासी अररिया। पलासी थाना क्षेत्र के कुजरी गांव के मोहम्मद तासमुल ने भूमि को लेकर मारपीट वे छिनताई की घटना को लेकर पलासी थाना में ग्यारह लोगों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है वहीं जिसमे माया नंद यादव व गया नंद यादव व गोविंद यादव व मिथिलेश कुमार यादव व चंदन यादव व नागेश्वर यादव व बद्री नारायण यादव व महादेव यादव गांव बेलबाडी व शिवा सिंह व पतलु सिंह व सुजा सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया गया है वहीं दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने कहा है कि उक्त लोगों ने मेरे निजी भूमि विवाद को लेकर मेरे व अन्य परिवार के लोगों के साथ मारपीट व छिनताई की घटना को अंजाम दिया है वहीं इस बाबत की जानकारी पलासी थानाध्यक्ष शिव शंकर कुमार ने देते हुए बताया कि पीड़ित के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहार: पूर्णियां पुलिस की बड़ी कामयाबी,जिले में लूटपाट करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 14 अपराधी।
----- मधुबनी टीओपी क्षेत्र से गिरफ्तार 11अपराधी उड़ीसा के जबकि,एक कटिहार और दो पूर्णियां के निवासी दो देसी कट्टा,चार गोली,पांच...