भरगामा/अररिया। भरगामा प्रखंड क्षेत्र के छर्रापट्टी में निजी जमीन को सलाउद्दीन उर्फ मुहर्रम के द्वारा बदलैन करने के लिए शुरूआत किया। रजिस्ट्री ऑफिस में जानकारी मिली कि मुहर्रम के द्वारा दिए जा रहे जमीन मदरसे इमदादुल गुरुवा वीरनगर छर्रा पट्टी के नाम से खतियान दर्ज था। इसी बाबत दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हुआ निजी जमीन मालिक ने इस पर आपत्ति किया। इस बाबत पीड़ित ने भरगामा थाना को आवेदन दिया। थानाध्यक्ष ने उक्त जमीन पर 144 लगाया। वहीं अनुमंडल दंडाधिकारी फारबिसगंज ने मदरसे के जमीन पर सीओ भरगामा से 133 का प्रस्ताव मांगा। अंचलाधिकारी भरगामा 133 का प्रस्ताव अनुमंडल पदाधिकारी को सुपुर्द किया। अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा राज्य सरकार बनाम सलाउद्दीन उर्फ मुहर्रम पर वाद दायर कर मदरसे की जमीन पर से अतिक्रमण हटाने का वाद दायर किया। एवं 15 मई 2023 को अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनों पक्षों पर जोत आबाद पर प्रतिबंध लगाने के लिए अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष भरगामा को निर्देश दिया। कि विवाद निपटने तक दोनों पक्ष उक्त विवादित मदरसे की जमीन पर किसी भी प्रकार का दखल अंदाजी ना करें। वहीं प्रतिवादी द्वारा दबंगई दिखाते हुए वादी को बराबर धमकी दिया जा रहा हैं। वहीं वादी अपने पूरे परिवार के साथ दहशत के साए में जीने को मजबूर हैं। और न्याय की गुहार लगा रहें हैं।
वही पीड़ित वादी गुल्फराज बताते हैं कि काफी दिनों से न्याय के लिए दरबदर भटक रहे हैं लेकिन कहीं भी मामले का समाधान नहीं किया जा रहा है अब तो जान माल पर खतरा मंडराने लगा हैं।