फोटो कैप्शन – मौजूद कार्यकर्ता
भरगामा/अररिया- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 100 वे संस्करण को भरगामा प्रखंड क्षेत्र मे भाजपा कार्यकर्ताओ ने बडे ही शिद्दत के साथ सुना । इस कार्यक्रम को सुनने के लिए खासकर चरैया मंडल अन्तर्गत भटगामा गांव स्थित बूथ संख्या 29 पर एलईडी टीवी की व्यवस्था की गई थी । वही प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम सुनने के लिए कार्यकर्ताओ के बीच पहुची भाजपा प्रदेश नेत्री रेखा भारती ने ने बताया कि मन की बात के 100 वे कार्यक्रम मे आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई । मौके पर चरैया भाजपा मंडल अध्यक्ष कुंदन चौधरी , भाजपा प्रदेश नेत्री रेखा भारती , किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेशचन्द्र झा , शिताषु शेखर पिंटु , श्याम झा , भूदेव यादव , विजेन्द्र यादव , गैनालाल रिषिदेव , प्रमोद रिषिदेव , केशव सिंह सहित काफी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।