अररिया – फणीश्वरनाथ रेणु के पैतृक गांव में भी मनाया गया वट सावित्री की ।

नजरिया न्यूज़ अररिया। सामाजिक कार्यकर्ता व प्रकृतिक प्रेमी दक्षिणेश्वर प्रसाद राय ने बताया की ग्रामीण व शहरी लोगों में वट सावित्री पूजा को लेकर सुहागिन महिलाओं में अपनी पति की लंबी सुहाग के मनोकामना को लेकर गजब का उत्साह देखा गया। सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की वट सावित्री एक प्रकार से प्रकृति की पूजा है और यह खुशी की बात है की हम इसी बहाने प्रकृति के काफी करीब जाकर अपनी आस्था को उत्सर्जित कर अपनी मनोकामनाएं पुर्ण होने के लिए वट वृक्ष की पूजा करते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया की रेणु परिवार की महिलाओं ने भी प्रकृति पूजा गहरी आस्था से पुरी की। इस पूजा में मुख्य रूप से फणीश्वरनाथ रेणु की छोटी बहू स्मिता राय, रेणु के प्रपौत्र वधू क्रमशः ममता देवी, अमृता पूजा, चांदनी राय शामिल थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *