नजरिया न्यूज़ टीम फारबिसगंज(अररिया)। मुख्यालय में सोमवार को जन अधिकार छात्र परिषद् के कार्यकर्ताओ जाप के प्रदेश सचिव शेख तालिब के नेतृत्व में फारबिसगंज अनुमंडल में नवपदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी रोजी कुमारी को गुलदस्था भेंटकर स्वागत किया। साथ ही शहर के विभिन्न सरकारी गैर सरकारी मूलभूत समस्याओ से फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत भी कराया इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रोजी कुमारी ने जाप के शिष्टमंडलो को आश्वासन देते हुए हर क्षेत्र में बारिकी से जांचकर कानूनी कारवाई करने की बात कही।
इस मौके पर छात्र नेता एहतेशाम अंसारी,सालिम,पिंकू,दीपक दिलवर इब्राहिम अंसारी.आजम अंसारी.अन्य लोग मौजूद थें।।
अररिया – बीजेपी कार्यालय अररिया में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया
नजरिया न्यूज़ टीम अररिया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जयंती धूम धाम से मनाया गया...