अररिया- बिषहरिया में भीषण अग्निकांड, 16 घर जले।

भरगामा/अररिया। बुधवार की रात प्रखंड के बिसहरिया पंचायत में बिजली के शार्ट सर्किट से लगी आग में एक हीं परिवार के चार बच्चे आग से झुलस गये। जिसमें तीन बच्चों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। जबकि एक बच्चे पुर्णियां में इलाजरत हैं। जिसकी स्थिती चिंताजनक बताई जा रहीं हैं। घटना बीते बुधवार की रात 9:30 बजे के बाद की हैं। जिस वक्त घटना घटी उस समय चारों बच्चे खाना खाकर अपने घर में सोए हुए थे। वहीं परिजन खाना खाकर बाहर घूम रहे थे। अचानक आग की उठी चिंगारी पर परिजनों की नजर पड़ी। जब तक वह लोग कुछ समझ पाते तब तक आग की लपटें इतनी जोर से उठी की परिजन सहित ग्रामीण भी बच्चे को बाहर नहीं निकाल पाए। किसी तरह एक बच्चे को बाहर निकाला गया। हालांकि 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान भरगामा थाना से पहुंची दो छोटी दमकल आग बुझाने में काफी मददगार साबित हुआ। हालांकि तब तक में करीब 1 दर्जन से अधिक लोगों के आशियाने जल चुके थे।

भरगामा प्रखंड अंतर्गत बिसहरिया पंचायत के अकरथापा शहादत टोला में भीषण अग्निकांड ने लगभग 16 घर जलकर राख हो गया। वहीं इस अगलगी की घटना में एक ही परिवार के 3 बच्चे की मौत हो गई। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों के सहयोग से भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। मृतक में,मोहम्मद अजाब उम्र 8 वर्ष, मोहम्मद अलकाब उम्र 6 वर्ष, रोशनी परवीन उम्र 4 वर्ष शामिल हैं।वहीं घायल बच्चा खुशनवाज उम्र 9 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हो गया। तीनों के पिता मोहम्मद दिलशाद माता नरगिस बताया गया।

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नौरेज आलम ने बताया कि बिजली के शार्ट सर्किट से मोहम्मद दिलशाद के घर से आग की शुरुआत हुई और देखते ही देखते 16 घर को अपनी चपेट में ले लिया। अगलगी में अनाज, नगद, वस्त्र, जेवरात, फर्नीचर जलकर राख हो गया। जिसका अनुमान लगभग 20 से 25 लाख रुपए बताया जा रहा हैं। अगलगी में मोहम्मद दिलशाद का चार बकरी, मशकूर का चार बकरी जलकर राख हो गया। वहीं मोहम्मद दिलशाद का तीन घर, मशकूर का दो घर, सम्मद का दो घर, मुन्नी खातून का तीन घर, नजाम का एक घर, मोईम का दो घर, समीम का एक घर, मंसूर का एक घर, एहसान का दो घर, सहद का एक घर जलकर राख हो गया।

युवा नेता सद्दाम हुसैन ने बताया बुधवार की रात 9:30 बजे के आसपास आग लगी। जिसकी सूचना भरगामा पुलिस को दी गई वही भरगामा पुलिस ने छोटी दमकल को घटनास्थल पर भेजा। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण एवं दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

वहीं सांत्वना देने आए सरपंच आजम अनवर, असलम बेग, सरपंच निजामुद्दीन, अमजद मास्टर, महबूब आलम, शाहनवाज, गुलफराज, गुलसाद, सलाम ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया।

पीड़ित परिवार ने अंचलाधिकारी भरगामा को सूचना देकर मुआवजे की राशि की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *