नजरिया न्यूज़ अररिया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अररिया द्वारा आज बुनियाद केंद्र अररिया के प्रागंण में एक कार्यक्रम आयोजित कर मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना के तहत कुल 28 लोगों के बीच बैट्री चलित ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता श्री अरविंद कुमार एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री नितेश कुमार पाठक द्वारा संयुक्त रूप से दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल की चाभी प्रदान करते हुए उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा दिव्यांगजनों को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं उनके लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। इस संबंध में बताया गया कि फारबिसगंज एवं पलासी प्रखंड के 06 – 06, कुर्साकाटा प्रखंड के दो, भरगामा प्रखंड के एक, अररिया प्रखंड के 11 एवं जोकीहाट प्रखंड के दो लाभुकों को बैटरी चलित ट्राईसाइकिल प्रदान किया गया। मौके पर प्रबंधक बुनियाद केंद्र अररिया शादाब समर, मो० फिरज एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे।