अररिया- भरगामा पुलिस ने तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

भरगामा/अररिया। गुरुवार को रात्रि छापेमारी में तीन फरार वारंटी को गिरफ्तार कर थाने लाया एवं आवश्यक पूछताछ एवं कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत अररिया जेल भेज दिया।

गुप्त सुचना के आधार पर रात्री छापेमारी में भरगामा थाना पुलिस ने तीन वारंटी को गिरफ्तार कर अररिया जेल भेज दिया हैं। थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार वारंटी में भरगामा थाना में दर्ज कांड संख्या 45/23 के फरार आरोपी राजेश कुमार चौधरी पिता स्वर्गीय पन्नालाल चौधरी थानाक्षेत्र के चरैया से बिहार राज्य मद निषेध अधिनियम कानून 30 ए के तहत गिरफ्तार कर लिया व न्यायालय के आदेश का उल्लंघन करने के फरार अभियुक्त जिसपर भरगामा थाना में दर्ज जीआर 4154/19 के तहत थानाक्षेत्र के खुटहा बैजनाथपुर से मोहम्मद सगीर पिता स्वर्गीय फुल मोहम्मद एवं मोहम्मद जलील पिता स्वर्गीय मोहम्मद सिद्दीक को गिरफ्तार कर थाना लाया व आवश्यक पूछताछ और कार्यवाई के बाद न्यायिक हिरासत अररिया जेल भेज दिया।

फोटो कैप्शन-गिरफ्तार वारंटी।

इस बात में छापेमारी दल का अगुवाई थानाध्यक्ष आदित्य कुमार, एएसआई चंद्रप्रकाश व महिला सशस्त्र बल एवं सशस्त्र बल के जवान कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *